पानीपत। मंगलवार को शिवरात्री पर्व पर समाज सेवा संगठन की ओर से एसडी कॉलेज के सामने विशाल भण्डारा लगाया गया। संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन ने बताया गोमुख, गंगोत्री, ऋषिकेश व हरिद्वार से आने वाले शिवभक्तों के लिए 20 जुलाई को कावड़ सेवा शिविर लगाया था। जिसके समापन पर 28 वा विशाल भण्डारा लगाया, जिसमें हजारों राहगीरों व शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। जैन ने बताया जब अमृत मंथन चल रहा था, उसमें हलाहल विष निकला। भगवान शिव ने अमृत मंथन के दौरान निकले हलाहल नामक विष को अपने कंठ में रख लिया था। इसी विष की तपन को कम करने के लिए देवताओं ने भोलेनाथ पर जल चढ़ाया था।
भगवान भोलेनाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करते है
तब से ही शिवरात्रि पर शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाता है। जब से ही भक्त गोमुख, गंगोत्री, ऋषिकेश, हरिद्वार से गंगा जल लाकर अपने अपने गांव के मंदिरों में शिवरात्रि पर गंगा जल चढ़ाते है। जिससे भगवान भोलेनाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करते है और भक्तों के लिए रास्ते में कावड़ शिविर लगाकर सेवा करते है। भगवान अपने भक्तों की सेवा से खुश होते हैं और कावड़ लाने से कई गुना फल मिलता हैं। इस मौके पर प्रवीन जैन, गुलशन कटारिया, रमन खुल्लर, कैलाश जैन, गंगा गुप्ता, अमित जैन, विकास जैन, जोगिंद्र सिंह, नरेन्द्र नारंग, अतुल मुंजाल, सरदार भूपेन्द्र सिंह, मनोज गांधी, जगबीर सिंह, सुनील, अंकित माटा, सुभाष सक्सेना, प्रवीन अरोड़ा, गोपी सहगल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।