Samaj Seva Sangthan Panipat : सेक्टर 18 बड़ा पार्क के बाहर 33 वां वाटर कूलर का शुभारंभ

0
306
Panipat News-Samaj Seva Sangthan Panipat 
Panipat News-Samaj Seva Sangthan Panipat 
Aaj Samaj (आज समाज), Samaj Seva Sangthan Panipat, पानीपत : समाज सेवा संगठन की ओर से गुरुवार को सेक्टर 18 बड़ा पार्क के बाहर 33 वां वाटर कूलर का शुभारंभ समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने नारियल तोड़कर किया। जैन ने बताया 4 दिन पहले यहां से फोन आया था सेक्टर 18 में बड़ा पार्क में घूमने वालों को व राहगीरों को पीने की परेशानी होती है। संगठन मेंबरों ने सेक्टर 18 का दौरा किया और देखा बड़ा पार्क में काफी संख्या में आसपास के निवासी घूमने आते हैं और आसपास में काफी मजदूर लोग भी रहते हैं। आसपास में पीने के ठंडे पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।

वाटर कूलर की जरूरत हो 98 128 63 034 पर संपर्क करें

संगठन ने फैसला लिया बड़े पार्क के बाहर वाटर कूलर लगाया जाए, जिससे पार्क में घूमने वाले सैर करने वाले और दिन में राहगीरों को ठंडा पानी मिल सके। यहां के निवासियों ने संगठन का स्वागत किया सहयोग किया व भविष्य में समाज सेवा संगठन के साथ जुड़ने की घोषणा की। जैन ने कहा आगे जहां भी ठंडे पानी की जरूरत होगी, बिजली और पानी का कनेक्शन होगा, समाजसेवी के सहयोग से संगठन की कोशिश रहेगी वहां पर वाटर कूलर लगाया जा सके और जहां भी बिजली पानी का कनेक्शन हो पब्लिक हित के लिए वाटर कूलर की जरूरत हो 98 128 63 034 पर संपर्क करें। इस मौके पर प्रवीण जैन, गुलशन कटारिया, भूपेंद्र सिंह सग्गू, सुभाष, रमन, नरेंद्र ढांडा, महेंद्र अहलावत, रघुवीर शर्मा, सुभाष चंद्र बिट्टू नारंग आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।