Samaj Seva Sangthan Panipat  : समाज सेवा संगठन ने बिशन सरूप कॉलोनी में लगाया 32वां वाटर कूलर

0
372
Panipat News/Samaj Seva Sangthan Panipat 
Panipat News/Samaj Seva Sangthan Panipat 
Aaj Samaj (आज समाज), Launch of 32nd Water Cooler, पानीपत : समाज सेवा संगठन की ओर से सोमवार को बिशन सरूप कॉलोनी वार्ड 26 में 32वां वाटर कूलर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजयलक्ष्मी पालीवाल ने नारियल तोड़कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा समाज सेवा संगठन जल सेवा कर बहुत ही पुण्य का काम कर रहा है और जरूरतमंदों को वैष्णो देवी शिवखोड़ी मथुरा वृंदावन की निशुल्क यात्रा कराना व समय-समय पर धार्मिक सामाजिक, कार्य करता रहता है, जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है। सभी को ऐसे संगठनों का सहयोग करना चाहिए। संगठन की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया बिशन सरूप कॉलोनी में सैकड़ों कंप्यूटर सेंटर हैं जहां पर पानीपत से वह आस-पास के गांव से हजारों बच्चे कंप्यूटर कोर्स करने आते हैं व 24 घंटे राहगीरों का आना जाना लगा रहता है व मार्किट होने की वजह से  आना जाना लगा रहता है। यहां से संगठन के पास फोन आया वाटर कूलर की सख्त जरूरत है। इस मौके पर गुलशन कटारिया, भूपेंद्र सिंह सग्गू, अमित जैन, मनीष गोस्वामी, सतपाल राणा, बलदेव अरोड़ा, हरविंदर सिंह, बलराम कोशिक, रविकांत दीवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।