समाज सेवा संगठन ने गुरुद्वारा साहिब में लगाया 31 वां वाटर कूलर
गुरुद्वारा शाह साहिब ने संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन को कृपाण की भेंट
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समाज सेवा संगठन की ओर से रविवार गुरुद्वारा शाह साहिब वार्ड 9 में 31 वां वाटर कूलर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजयलक्ष्मी पालीवाल ने नारियल तोड़कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा समाज सेवा संगठन जल सेवा कर बहुत ही पुण्य काम कर रहा है और समय-समय पर धार्मिक सामाजिक कार्यकर्ता रहता है, जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है। सभी को ऐसे संगठनों का सहयोग करना चाहिए। मुख्य अतिथि को गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से शाल उड़ाकर सम्मानित किया। संगठन की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जहां भी जरूरत होगी वहां वाटर कूलर लगाया जाएगा
गुरुद्वारा गुरुद्वारा शाह साहिब प्रबंधक कमेटी की ओर से संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन को सरोपा व कृपाण देकर सम्मानित किया। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया विजयलक्ष्मी पालीवाल के सहयोग से गुरुद्वारा शाह साहिब में 31 वां वाटर कूलर लगाया गया। गर्मी के मौसम में जहां भी जरूरत होगी समाजसेवियों के सहयोग से वहां वाटर कूलर लगाया जाएगा। इस मौके पर गुलशन कटारिया, भूपेंद्र सिंह सग्गू, अंकित माटा, अनिल जैन, एडवोकेट दीपक गोस्वामी व गुरुद्वारा शाह साहिब प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी व माता जी मौजूद रहे।