समाज सेवा संगठन ने गुरुद्वारा साहिब में लगाया 31 वां वाटर कूलर

0
178
Panipat News/Samaj seva sangthan organization installed 31st water cooler in Gurdwara Sahib
Panipat News/Samaj seva sangthan organization installed 31st water cooler in Gurdwara Sahib
  • गुरुद्वारा शाह साहिब ने संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन को कृपाण की भेंट
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समाज सेवा संगठन की ओर से रविवार गुरुद्वारा शाह साहिब वार्ड 9 में 31 वां वाटर कूलर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजयलक्ष्मी पालीवाल ने नारियल तोड़कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा समाज सेवा संगठन जल सेवा कर बहुत ही पुण्य काम कर रहा है और समय-समय पर धार्मिक सामाजिक कार्यकर्ता रहता है, जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है। सभी को ऐसे संगठनों का सहयोग करना चाहिए। मुख्य अतिथि को गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से शाल उड़ाकर सम्मानित किया। संगठन की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

जहां भी जरूरत होगी वहां वाटर कूलर लगाया जाएगा

गुरुद्वारा गुरुद्वारा शाह साहिब प्रबंधक कमेटी की ओर से संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन को सरोपा व कृपाण देकर सम्मानित किया। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया विजयलक्ष्मी पालीवाल के सहयोग से गुरुद्वारा शाह साहिब में 31 वां वाटर कूलर लगाया गया। गर्मी के मौसम में जहां भी जरूरत होगी समाजसेवियों के सहयोग से वहां वाटर कूलर लगाया जाएगा। इस मौके पर गुलशन कटारिया, भूपेंद्र सिंह सग्गू, अंकित माटा, अनिल जैन, एडवोकेट दीपक गोस्वामी व गुरुद्वारा शाह साहिब प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी व माता जी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Banwari Lal On India News Haryana Manch : सहकारिता मंत्री ने कहा- हमारी सरकार ने शूगर मिलों की कैपिसटी बढ़ाई, घाटा कम करने की दिशा में बड़ी पहल

यह भी पढ़ें : CM OSD On India News Haryana Manch : बेरोजगारी पर बोले जवाहर यादव- 30 साल तक के 98 प्रतिशत लोगों के पास रोजगार

यह भी पढ़ें : JP Dalal On India News Haryana Manch : कृषि मंत्री बोले- सरकार किसानों के साथ खड़ी, नुकसान की होगी पूरी भरपाई

यह भी पढ़ें : Haryana Manch : कांग्रेस राज में हुआ संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग : दुष्यंत चौटाला

यह भी पढ़ें : कार्तिक शर्मा ने लोकार्पण समारोह में लिया मां भगवती का आशीर्वाद

Connect With Us: Twitter Facebook