आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समाज सेवा संगठन की ओर से 5 जनवरी वीरवार को नर सेवा नारायण सेवा अभियान के तहत सोंधापुर कुष्ठ आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों व बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया समाज सेवा संगठन ने हर वर्ष की भांति 14 दिसंबर से 14 जनवरी मकर सक्रांति तक नर सेवा नारायण सेवा अभियान के तहत आज सातवां प्रोग्राम चलाया, जिसके तहत सोंधापुर कुष्ठ आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों, बच्चों गर्म कपड़े वितरण किए। जैन ने कहा हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से समाज सेवा संगठन समय-समय पर स्लम बस्तियों, स्कूलों, आश्रमों, झुग्गी झोपड़ियों में गर्म कपड़े वितरण अभियान चलाता रहता है।
मकर सक्रांति तक गर्म कपड़े वितरण अभियान चलता रहेगा
7 जनवरी शनिवार को हरिनगर परशुराम धर्मशाला के आसपास रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए जाएंगे और आगे भी जहां जरूरत होगी मकर सक्रांति तक गर्म कपड़े वितरण अभियान चलता रहेगा। जैन ने कहा कुष्ठ आश्रम सोंधापुर में रहने वाले बुजुर्ग व बच्चे हमारे समाज का अभिन्न अंग है। हम सब का फर्ज बनता है कि हमारे घर में कोई भी उत्सव हो, मैरिज एनिवर्सरी हो या बच्चे का जन्मदिन, कोई भी मौका हो हम आश्रमों में जाएं बुजुर्गों की सेवा करें। इस मौके पर अध्यक्ष प्रवीण जैन, उपाध्यक्ष गुलशन कटारिया, सरदार भूपेंद्र सिंह सग्गू, राजेंद्र जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : उड़ीसा के भुवनेश्वर और कटक में जियो ट्रू 5जी लॉन्च
ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित