समाज सेवा संगठन ने गर्म कपड़े वितरित किए

0
366
Panipat News/Samaj Seva sangthan distributed warm clothes
Panipat News/Samaj Seva sangthan distributed warm clothes
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समाज सेवा संगठन की ओर से नर सेवा ही नारायण सेवा अभियान के तहत रविवार को नव वर्ष के उपलक्ष्य में विवर्स कॉलोनी स्थित अपना आशियाना आश्रम में रहने वाले सभी साथियों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा समाज सेवा संगठन ने हर वर्ष की भांति नर सेवा नारायण सेवा 14 दिसम्बर को अभियान सुरू किया था। ये अभियान 14 जनवरी मकर सक्रांति तक चलेगा।

मकर संक्रांति तक गर्म कपड़े वितरण किए जाएंगे

जिसके तहत नव वर्ष के उपलक्ष्य पर अपना आशियाना विवर्स कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्गों को गर्म कपड़े वितरित किए। 3 जनवरी वार्ड 11 बुजुर्ग आश्रम, 5 जनवरी कुष्ठ आश्रम सोधापुर में व जहां भी जरूरत होगी वहां लगातार 14 जनवरी मकर संक्रांति तक गर्म कपड़े वितरण किए जाएंगे। इस मौके पर प्रवीण जैन, गुलशन कटारिया, भूपेन्द्र सिंह जग्गू, अतुल मुंजाल, रमन खुल्लर, नरेंद्र नारंग, कैलाश जैन, अंकित आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।