आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समाज सेवा संगठन व जैन समाज की ओर से 14 जनवरी शनिवार को नर सेवा नारायण सेवा अभियान के तहत अग्रवाल मंडी जैन स्थानक में आसपास की झुग्गी झोपड़ी व कॉलोनी में रहने वाले 650 बुजुर्गों, औरतों व बच्चों को गर्म कपड़े व शाल आदि वितरण किए। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया समाज सेवा संगठन ने हर वर्ष की भांति 14 दिसंबर से 14 जनवरी मकर सक्रांति तक नर सेवा नारायण सेवा अभियान के तहत आज नौवां प्रोग्राम समाज सेवा संगठन व जैन समाज पानीपत की ओर से किया गया।

बुजुर्गों का आशीर्वाद भगवान भी नहीं टाल सकते

जैन ने कहा गुरु सुदर्शन जन शताब्दी वर्ष चल रहा है। लॉकडाउन ने दिखा दिया कि पैसा किस काम आता है और दाग भी देने वाले कोई और हैं, इसलिए अपने हाथों से जो कर जाओ ठीक है बाद में किसने देखा है और सब की सेवा कर कुछ अपने लिए भी हमें कमाना चाहिए और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना चाहिए। बुजुर्गों का आशीर्वाद भगवान भी नहीं टाल सकते। इस मौके पर गौतम जैन, जगदीश जैन, राजेंद्र जैन, विनय जैन, मुकेश जैन, अध्यक्ष प्रवीण जैन, गुलशन कटारिया, कैलाश जैन, गंगा गुप्ता, अमित जैन, सरदार भूपेंद्र सिंह सग्गू व काफी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :जन्मदिन मनाने जा रहे कुल्लू मनाली चार दोस्तों में से बर्थडे बॉय की ही हुई मौत

ये भी पढ़ें : शैलेन्द्र सिंह शैली को राष्ट्रीय स्तर पर कलमकार सम्मान से नवाजा

ये भी पढ़ें :शिक्षा के लिए विभिन्न जातियों के छात्रों को दिया जा रहा है प्रोत्साहन–आनलाइन आवेदन आमंत्रित:- उपायुक्त अनीश यादव

Connect With Us: Twitter Facebook