आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समाज सेवा संगठन व जैन समाज की ओर से 14 जनवरी शनिवार को नर सेवा नारायण सेवा अभियान के तहत अग्रवाल मंडी जैन स्थानक में आसपास की झुग्गी झोपड़ी व कॉलोनी में रहने वाले 650 बुजुर्गों, औरतों व बच्चों को गर्म कपड़े व शाल आदि वितरण किए। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया समाज सेवा संगठन ने हर वर्ष की भांति 14 दिसंबर से 14 जनवरी मकर सक्रांति तक नर सेवा नारायण सेवा अभियान के तहत आज नौवां प्रोग्राम समाज सेवा संगठन व जैन समाज पानीपत की ओर से किया गया।
बुजुर्गों का आशीर्वाद भगवान भी नहीं टाल सकते
जैन ने कहा गुरु सुदर्शन जन शताब्दी वर्ष चल रहा है। लॉकडाउन ने दिखा दिया कि पैसा किस काम आता है और दाग भी देने वाले कोई और हैं, इसलिए अपने हाथों से जो कर जाओ ठीक है बाद में किसने देखा है और सब की सेवा कर कुछ अपने लिए भी हमें कमाना चाहिए और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना चाहिए। बुजुर्गों का आशीर्वाद भगवान भी नहीं टाल सकते। इस मौके पर गौतम जैन, जगदीश जैन, राजेंद्र जैन, विनय जैन, मुकेश जैन, अध्यक्ष प्रवीण जैन, गुलशन कटारिया, कैलाश जैन, गंगा गुप्ता, अमित जैन, सरदार भूपेंद्र सिंह सग्गू व काफी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।