- 21 अप्रैल बिशन स्वरूप कॉलोनी में 32 वां वाटर कूलर का होगा भव्य शुभारंभ
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समाज सेवा संगठन अब फिर एक कदम आगे बढ़ते हुए अनाथ आश्रम में रहने वाले बच्चे, बुजुर्ग व जरूरतमंदों के लिए मथुरा वृंदावन की निशुल्क यात्रा कराएगा और पुण्य के भागी बनेंगे। इस यात्रा में बस द्वारा जाना, एसी धर्मशाला, अच्छा खाना पीना सहित नि:शुल्क यात्रा रहेगी। इससे पहले संगठन ने 28 मार्च को भी 185 श्रद्धालुओं को माता वैष्णो देवी व शिवखोड़ी की यात्रा कराई थी। वहीं समाज सेवा संगठन पानीपत में अभी तक 31 वाटर कूलर पहले लगा चुका है, फिर जरूरत वाले स्थान पर मांग के अनुसार और लगाए जाएंगे।