समाज सेवा संगठन लगाएगा कावड़ शिविर : प्रवीन जैन 

0
268
Panipat News/Samaaj Sewa Sangthan will organize Kavad camp: Praveen Jain
Panipat News/Samaaj Sewa Sangthan will organize Kavad camp: Praveen Jain

आज समाज डिजिटल, Panipat news :

पानीपत। रविवार को समाज सेवा संगठन की जनरल बाड़ी मीटिंग संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन की अध्यक्षता में कार्यालय अग्रवाल मण्डी में सम्पन्न हुई, जिसमें सावन में हर वर्ष की तरह शिवभक्त कावड़ियों के लिए जीटी रोड पर कावड़ शिविर लगाने पर विचार विमर्श किया। संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन ने बताया अगर सरकार से परमिशन मिली तो हर वर्ष की भांति जीटी रोड की फुटपाथ पर 20 जुलाई से 26 जुलाई तक शिव भक्तों के लिए कावड़ सेवा शिविर लगाया जाए, जिसमें चाय, दूध, भोजन, फल, दवाइयां, रहना सोना 24 घण्टे सेवा चलेगी व 26 जुलाई को विशाल भण्डारा लगाया जाएगा।

वाटर कूलर अभियान के तहत 29 वाटर कूलर लगाए

उन्होंने कहा कि जो वाटर कूलर का अभियान संगठन ने चलाया हुआ है, जिसके तहत 29 वाटर कूलर अभी तक लगाए जा चुके है। आने वाले दिनों में भावना चौक व जहां जरूरत होगी वाटर कूलर या चिल्लर प्याऊ लगाया जाएगा और जैन ने सभी वाटर कूलर लगाने वाले समाज सेेवियों, प्रशासन, नेताओं व संस्थाओं से अपील की कि गर्मी का मौसम है और पानी की जरूरत है, जिसने भी पानीपत में वाटर कूलर लगवा रखे हैं औऱ बन्द पड़े है उनको चालू करवाया जाए और अगर कोई अपने वाटर कूलर चालू नहीं करवाता तो वो कूलर संगठन को दे उनको रिपेयर करवाकर जहां जरूरत होगी, वहां पर लगाए जाएंगे।

 

Panipat News/Samaaj Sewa Sangthan will organize Kavad camp: Praveen Jain
Panipat News/Samaaj Sewa Sangthan will organize Kavad camp: Praveen Jain

सर्वसम्मति से आगे होने वाले प्रोग्राम पर विचार विमर्श किया

मीटिंग में कोषाध्यक्ष कैलाश जैन ने अभी तक का लेखा जोखा रखा, जो सभी ने देखा सही पाया गया व सर्वसम्मति से आगे होने वाले प्रोग्राम पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर गुलशन कटारिया, कैलाश जैन, रमन खुल्लर, नरेन्द्र नारंग, सरदार भूपेन्द्र सिंह सग्गू, प्रमोद रोहिला, अमित जैन, अनिल सिंगला, अशोक मखीजा, विनोद ग्रोवर, भोला मेहता व अंकित माटा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।