आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : अमर शहीदों की याद में पुलिस विभाग की ओर से 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक पुलिस शहीदी व पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजली दी जा रही है। इसी कड़ी में 27 अक्तूबर वीरवार को जिला पुलिस लाईन मे हथियारों की प्रदर्शनी लगा शहीद पुलिसकर्मीयों के फोटो पर माला अर्पित कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
शहीदों की गौरव गाथाएं हमें अपनी समृद्ध विरासत की सदैव याद दिलाती रहेगी
भलाई निरीक्षक जगजीत सिंह ने इस अवसर पर आमजन को सत्य, अहिंसा के राह पर चलने व देशभक्ति की भावना रखते हुए देश के लिए अपनी अहम योगदान के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया शहीदों का सम्मान युवा पीढी के लिए प्रेरणा दायक है। शहीदों की गौरव गाथाएं हमें अपनी समृद्ध विरासत की सदैव याद दिलाती रहेगी। उनकी कुर्बानी सदैव युवा पीढी के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगी। इस अवसर पर भलाई शाखा की टीम व पुलिस लाईन मे निवासी करने वाले पुलिसकर्मियो के परिजन मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया अपडेट : एनआईआई ने पंजाबी सिंगर अफसाना खान को जारी किया समन
ये भी पढ़ें : डेरा प्रमुख को लेकर राम रहीम ने की बड़ी घोषणा, हनीप्रीत का नाम भी बद
ये भी पढ़ें : मोदश्रम मंदिर में आज होगा अन्नकूट प्रसाद का भंडारा