आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला रोजगार अधिकारी रितु चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन सक्षम युवाओं को परिवार पहचान पत्र आईडी ना बनवाने, अपडेट ना करवाने, पीपीआईडी गलत होने या पारिवारिक आय गलती से अधिक दर्ज होने के कारण योजना से बाहर कर दिया गया था, उन सक्षम युवाओं की पीपीआईडी के कारण हुए रिजेक्शन के खिलाफ पुन: अपील के लिए सक्षम युवा पोर्टल पर प्रावधान किया गया है।
निर्धारित सीमा के उपरान्त इससे सम्बंधित शिकायतों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा
उन्होंने सक्षम युवा योजना के अन्र्तगत पात्र लाभार्थियों से विशेष तौर पर कहा कि उक्त पात्र युवा पहले अपनी परिवार पहचान पत्र आईडी में अपनी जानकारी को दुरुस्त करवाएं, उस उपरान्त ही वे पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल 21 नवम्बर से 30 दिन के लिए पुन: अपील दर्ज करवाने के लिए खोला गया है। इस निर्धारित सीमा के उपरान्त इससे सम्बंधित शिकायतों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां के प्रति किया जागरूक
ये भी पढ़ें : द्वितीय जिला स्तरीय द्वंद्व प्रतियोगिता, बाल भवन ताई कवान्डो प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से
ये भी पढ़ें : सैनिक स्कूल में खेल दिवस का आयोजन