आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बलराम नंदवानी ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा को संस्कारमय बनाने की आवश्यकता है। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कारवान बनाना बेहद जरूरी हैं। इसी से राष्ट्र की समृद्धि का रास्ता निकलेगा। नंदवानी ने सक्षम पानीपत अभियान के तहत राजकीय मॉडल स्कूल में आयोजित सेमिनार में उपस्थित शिक्षकों एवं अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।
सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे बलराम नंदवानी ने शिक्षकों को कहा कि हम विद्यार्थियों को जितना संस्कारवान बनाएंगे, विद्यार्थी उतने ही राष्ट्र के प्रति व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए भाजपा की जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने कहा कि इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हमें हर ड्रॉपआऊट बच्चे को स्कूल तक लेकर आना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर आवश्यक काम करें ताकि कोई बच्चा स्कूल शिक्षा से वंचित ना रहे। डॉ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि हमें साक्षरता की जोत को जलाते हुए हर अशिक्षित को शिक्षित कर पुण्य कमाना है। इस कार्य की सफलता पूरी तरह से हमारे प्रयासों पर निर्भर करती है। चार अशिक्षित बच्चों को यदि एक शिक्षक शिक्षित करता है तो इससे बड़ा पुण्य का कोई भी कार्य नहीं है। इस कार्य को सफल बनाने के लिए प्रशासन हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तैयार है।
उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया ने कहा कि एक से एक जोड़कर बच्चों को शिक्षित किया जाए तो इससे जो संदेश जाएगा निश्चित रूप से उसका मूल्य होगा। अध्यापक इस कार्य को बोझ न समझे। इसमें उनके द्वारा डाली गई आहुती साक्षरता की जोत को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि जीवन के विकास के लिए हर व्यक्ति का शिक्षित होना जरूरी है। पानीपत पूरी तरह से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बने इसको लेकर हमें अपनी व परिजनों की सोच को बदलना होगा। उन्होंने कहा कि अध्यापकों द्वारा किया गया प्रयास शिक्षा सुधार के दरवाजे तो खोलेगा ही साथ ही साथ अशिक्षित बच्चों को शिक्षित करके पुण्य का कार्य भी करेगा। इस दिशा में सरकार ने जो डाटा तैयार किया है उसका आंकड़ा 56 लाख हैं।
उन्होंने साक्षर पानीपत अभियान से अन्य को भी इस अभियान के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
साक्षर पानीपत अभियान कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया ने कहा कि कोई भी बच्चा अनपढ़ न रहे इसको लेकर शिक्षकगण पूरी तरह से तैयार हैं। जिले के हर बच्चों को साक्षर करना हमारा मिशन है इसमें वे शिक्षकों के सहयोग से जीत हासिल करेंगें। इस मौके पर एसडीएम वीरेंद्र कुमार ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार(ना.), बीडीओ रामफल के अलावा विभिन्न स्कूलों के प्रिसीपल व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : नशा मुक्त आंदोलन समय की मांग है रेनू बाला गुप्ता
यह भी पढ़ें : ब्राह्मण समाज को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत: विनोद शर्मा
यह भी पढ़ें : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने विज के साथ टी ग्रुप में ली चाय की चुस्की, जाना स्वास्थ्य का हाल
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…