Panipat News आईबी कॉलेज में सखी प्रोग्राम का आयोजन 

0
223
Sakhi program organized in IB College
पानीपत। आईबी कॉलेज में महिला प्रकोष्ठ व कम्युनिटी साइंस (गृह विज्ञान) के संयुक्त तत्वावधान में सखी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. मानव जिंदल हरजाई ने पीसीओडी, महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त कर छात्राओं को जागरूक किया। डॉ. मानवी जिंदल हरजाई ने पीसीओडी की समस्या के बारे में बताते हुए कहा कि इस समस्या के क्या कारण है, इससे क्या-क्या हानियां होती है व इसके उपचार बताएं। विटामिन डी की कमी व उसके नुकसान तथा उसके उपचार के बारे में भी बताया और महिलाएं अपने स्वास्थ्य का कैसे ध्यान रखें तथा अपनी निजी स्वच्छता का किस प्रकार से ध्यान रखें। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य का पूर्ण रूप से ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. सीमा ने विद्यार्थियों को डॉ. मानवी जिंदल हरजाई के द्वारा बताए गए परामर्श पर ध्यान देने के लिए कहा। महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. शशि प्रभा ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एंड रिसर्च के अनुसार हमारे देश में करीब 10% महिलाएं इस समस्या से जूझ रही है, इसलिए इस समस्या से बचने के लिए हमें खुद ही सावधान व सतर्क रहना होगा। मंच का संचालन  डॉक्टर मोनिका के द्वारा किया गया। इस अवसर उपप्राचार्या डॉ. शशि प्रभा, सोनिया, डॉ. सुनीता ढांडा, कनक शर्मा,  डॉ. नीतू भाटिया, अंशिका, सोनिया वर्मा, आकांक्षा शर्मा, डॉ. पूजा मलिक, परमजीत कुंडू,  मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में  गौरव छाबड़ा (क्षेत्र बिक्री प्रबंधक) और विशाल(उत्पाद विशेषज्ञ अल्बर्ट डेविड फार्मा लिमिटेड) का विशेष योगदान रहा।