वर्तमान पीढ़ी को भी संतों के बताये रास्ते का अनुसरण करना चाहिए: डीसी
Aaj Samaj (आज समाज),Saint Dhanna Bhagat’s Birth Anniversary, पानीपत: जिला के बाल जाटान गांव में ग्राम पंचायत द्वारा रविवार को संत धन्ना भगत की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया व विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसडीएम वीरेन्द्र ढुल ने शिरकत की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की तरफ़ से मुख्य अतिथियों का गांव के सरपंच सुरेन्द्र राठी व पूर्व सरपंच नरेन्द्र राठी द्वारा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
संत महापुरुषों के बताए हुए रास्ते का अनुसरण अवश्य करना चाहिए
इस अवसर पर डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने अपने संबोधन में कहा कि संत सारे समाज की धरोहर होते हैं। उन्होंने कहा कि संत, महापुरुषों का कोई जाति धर्म नहीं होता, उनके लिए समस्त समाज एक समान होता है। उन्होंने वर्तमान पीढ़ी से विशेष तौर पर आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें भी संत महापुरुषों के बताये हुए रास्ते का अनुसरण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रदेश सरकार सभी संत महापुरुषों की जयंती राज्य स्तर पर मना रही है, उसी कड़ी में ग्राम पंचायत बाल जाटान द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित कर सराहनीय कदम उठाया है। जिसके लिए पुरी ग्राम पंचायत बधाई के पात्र हैं।
भाई-चारे को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए
एसडीएम वीरेन्द्र ढुल ने कहा कि सभी संत महापुरुषों ने अपने जीवन में हमेशा ही समाज में मानवता और समरसता भरे जीवन जीने का सन्देश दिया था। उन्होंने कहा कि हम सब ने भी वर्तमान काल में संतों का अनुसरण करते भाई-चारे को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए। इस दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा आयोजन स्थल पर संत धन्ना भगत की मूर्ति का भी अनावरण किया गया। इस मौके पर बीडीपीओ मडलौडा रामफल, कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंह, ग्राम सचिव नफे सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।