Saint Baba Rajendra Singh : युवा वर्ग सही रास्ते पर चले, सकारात्मक कार्य करें: संत बाबा राजेंद्र सिंह

0
240
Panipat News-Saint Baba Rajendra Singh
Panipat News-Saint Baba Rajendra Singh
Aaj Samaj (आज समाज),Saint Baba Rajendra Singh, पानीपत : खालसा प्रचार गुरुद्वारा संत भवन इसराना साहिब में रविवार को श्री गुरु अर्जुन देव की लासानी शहादत को समर्पित एवं संत बाबा संतोख सिंह जी की याद में सालाना समागम धुमधाम से मनाया गया। समागम में प्रदेश के अलावा पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से संगत पहुंची। इस मौके पर संत बाबा राजेन्द्र सिंह खालसा ने कहा कि हमें गुरुओं के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। हम सच्ची लगन व मेहनत से कार्य करे तो सफलता अवश्य मिलेगी। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा वर्ग सही रास्ते पर चले, सकारात्मक कार्य करें व समाज व देश में फैली बुराइयों को समाप्त करने के लिए कार्य करें तो देश व समाज तरक्की के रास्ते पर बढ़ सकता है।

युवाओं को नशे व बुराइयों से दूर रहना चाहिए

युवाओं को नशे व बुराइयों से दूर रहना चाहिए। संत बाबा राजेन्द्र सिंह ने आज के दिन के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि श्री गुरु अर्जुन देव द्वारा मुगल साम्राज्य के जुल्म के खिलाफ दी गई लासानी शहादत व संत बाबा संतोख सिंह की याद में सालाना समागम मनाया जाता है। समागम में रागी भाई जगजीत सिंह बबीहा, रागी भाई मनिंदर सिंह दरबार साहिब व कथा वाचक सुखजीत सिंह कन्हैया ने गुरुवाणी का पाठ व टाढ़ी जत्था बीबी दलेर कौर खालसा नकोदर पंजाब ने सिखी इतिहास के प्रसंग सुनाए व गुरु वाणी, शब्द कीर्तन व ऐतिहासिक गाथाओं को गाकर सिखी का गुणगान किया। बाबा फतेह सिंह एकेडमी इसराना साहिब के छात्रों ने प्रारंभिक शब्द कीर्तन कर समागम का शुभारंभ किया।

श्रद्धालुओं के पैदल जत्थे का भव्य स्वागत किया गया

इस मौके पर श्री रहिरास साहिब सेवा सिमरन सोसायटी के तत्वाधान में गुरुद्वारा संत भाई नरैण सिंह पानीपत से चल कर गुरुद्वारा इसराना साहिब पहुंचे श्रद्धालुओं के पैदल जत्थे का भव्य स्वागत किया गया। समागम के दौरान इसराना साहिब में दिन भर अटूट लंगर चलता रहा व दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दुर दुर आए श्रद्धालुओं ने माथा टेक प्रसाद ग्रहण कर गुरूवाणी का आनंद उठाया। इस मौके पर सरदार दलविंद्र सिंह, स गुरदयाल सिंह, स जितेन्द्र सिंह, सुखप्रीत सिंह, व अमनप्रीत मौजूद रहे।