Sagar Jaglan Won Gold Medal : सागर जागलान ने जीता गोल्ड मेडल 

0
213
Panipat News-Sagar Jaglan Won Gold Medal
गोल्ड मेडल जीतकर तिरंगा लेकर प्रसन्न मुद्रा में सागर जागलान
Aaj Samaj (आज समाज),Sagar Jaglan Won Gold Medal, पानीपत : गवर्नमेंट कालेज इसराना में बीए प्रथम वर्ष के छात्र व एनसीसी कैडेट सागर जागलान ने केयरजसस्तान में आयोजित एशियन रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीत देश का गौरव बढ़ाने के साथ कॉलेज व एनसीसी का नाम रोशन किया है। कॉलेज के एनसीसी प्रभारी लेप्टिनेंट डॉ बलिंद्र गुलिया ने बताया कि राजकीय कॉलेज इसराना के बीए प्रथम वर्ष के छात्र व एनसीडी कैडेट सागर जागलान ने 10 जून से 18 जून तक केयरजसस्तान की राजधानी विश्केक में आयोजित एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर देश का गौरव बढ़ाने के साथ  साथ कॉलेज व एसीसी का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि सागर जागलान इससे पहले भी बुल्गारिया, सर्बिया व तुनिकिया देशों में विश्व स्तर पर मेडल जीत चुका है। सागर जागलान की उपलब्धि पर राजकीय कॉलेज इसराना के प्राचार्य डॉ संदीप कंधवाल व 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत के कर्नल अनिल यादव ने सागर जागलान को बधाई दी है व बताया कि सागर जागलान को कॉलेज व एनसीसी में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।