- हरियाणवी कलाकारों ने भी रणदीप कवि को वोट करने की अपील की
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत वार्ड 2 कि जिला परिषद चुनाव में प्रत्याशी रणदीप कवि को भारी समर्थन मिल रहा है। उनके समर्थक लगातार जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं। रणदीप कवि के समर्थकों की लिस्ट में मशहूर साध्वी देवा ठाकुर भी शामिल हो गई है। आज उन्होंने गांव कवि में पहुंचकर रणदीप कवि का समर्थन किया और उनके पक्ष में वोट करने की अपील की। वही हरियाणवी कलाकार भी रणदीप कवि के पक्ष में वोट मांग कर उन्हें जिताने की अपील करते नजर आ रहे हैं।
भारी संख्या में लोग पहुंचकर रणदीप कवि को अपना समर्थन दे रहे हैं
आपको बता दें कि वार्ड दो के 11 गांव में रणदीप कवि के समर्थकों के द्वारा डोर टू डोर अभियान चलाकर हर घर जाकर वोट की अपील की जा चुकी है। अब लगातार जनसभाएं व स्वागत सभाएं की जा रही है। इन सभाओं में भारी संख्या में लोग पहुंचकर रणदीप कवि को अपना समर्थन दे रहे हैं। प्रत्याशी रणदीप कवि अपने संबोधन में कह रहे हैं कि वह जीत कर क्षेत्र में चहुमुखी विकास करवाएंगे। वार्ड 2 में 11 गांव लगते हैं जिसमें कवि, धरमगढ़, शेरा, थिराना, भालसी, मत लोडा, औसरी, भापरद, जोशी, माजरा व वैसर के मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
जनसमस्याओं के प्रति गंभीर
चुनाव मैदान में उतरने से पहले ही प्रत्याशी रणदीप कवि ने प्रत्येक गांव में खुद जाकर व अपनी टीमें भेजकर वहां की जनसमस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की थी और उन जन समस्याओं को कैसे समाप्त किया जाए इस पर भी लगातार मंथन किया था। अब रणदीप कवि जिस भी गांव में जा रहे हैं वहां की जन समस्याओं के बारे में अपनी जनसभाओं में जिक्र जरूर करते हैं और उनका समाधान कैसे करेंगे वह भी बताते हैं। पिछले काफी समय से जन समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों का कहना है कि पहली बार ऐसा प्रत्याशी मैदान में है जो जनसमस्याओं के प्रति गंभीर नजर आ रहा है। प्रत्येक गांव में बुजुर्गों, माताओं, बहनों और भाइयों का भारी समर्थन व आशीर्वाद भाई रणदीप कवि को मिल रहा है।
राजनीति करने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं उनका मुख्य मकसद है जनसेवा
रणदीप कवि का कहना है कि वह राजनीति करने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं उनका मुख्य मकसद है जनसेवा करके क्षेत्र की समस्याओं को समाप्त करना और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना। यदि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान ही नहीं हुआ तो फिर राजनीति करने का कोई फायदा नहीं। आपको बता दें कि चुनाव में उतरने से पहले भी रणदीप कवि जन समस्याओं के प्रति गंभीर रहे हैं व अपने निजी कोष से उन्होंने छोटी-बड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए कई बार सहायता भी की है। जनसभाओं में उमड़ रही भीड़ और प्रत्याशी रणदीप कवि को मिल रहे प्यार और आशीर्वाद को देख कर लग रहा है कि वह बड़े अंतर से जीत दर्ज कराएंगे।