Aaj Samaj (आज समाज),Sadhguru Kabir Saheb’s 625th Manifestation Day,पानीपत : श्री श्री सदगुरू कबीर जनसेवा समिति के तत्वावधान में पूज्य सतलोक वासी महंत माधवदास की असीम कृपा से सदगुरु कबीर साहेब का 625वां प्रकट दिवस उत्सव के उपलक्ष्य में कबीर आश्रम 68 ग्रीन पार्क तहसील कैम्प पानीपत में 39वा संत समागम समारोह बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ महंत सुंदर दास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। संत समारोह उत्सव के बतौर मुख्यातिथि रिटायर्ड चीफ इंजीनियर सुरेश डागर, प्रसिद्ध समाजसेवी अरविंद पवार उर्फ बिल्लू, उत्तर बिजली निगम के एक्स ई इन अजय पाल मूढाड़ ने समारोह में पहुंचकर संतो का आशीर्वाद प्राप्त किया।
  • सतगुरु कबीर ने भेदभाव व अंधविश्वासों से निकालकर पूरे मानव के कल्याण की बात की: ओमवीर सिंह पवार

 

Panipat News/Sadhguru Kabir Saheb’s 625th Manifestation Day Celebration

एक बड़े समाज सुधारक के रूप में सभी मानव जाति उनको मानती है

कबीर मंदिर में सुबह 8 बजे संतो द्वारा गुरु महिमा का पाठ से शुरू हुआ। संतो – महंतों की उपस्थिति में सच्चाई के प्रतीक सत्यनाम का सफेद रंग का झंडा  कबीर आश्रम में ध्वजारोहण करके मुख्यातिथियों व महंतों ने दीप प्रज्वलित कर सत्संग कार्यक्रम शुरू किया गया। महंत सूंदर दास ने कहा कि सदगुरु कबीर साहेब द्वारा बताए मार्ग पर चलने से समस्त मानव जाति का कल्याण होना निशिचत है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी ओर सदगुरु कबीर जनसेवा समिति उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह पंवार ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कबीर साहेब आज के विद्वानों की तरह सांप्रदायिक जाति के आधार पर घटनाओं/परंपरा और समस्याओं की चुन चुन कर आलोचना नहीं करते थे। कबीर साहेब को एक बड़े समाज सुधारक के रूप में सभी मानव जाति उनको मानती है। मुख्यातिथियों का ढोल नगाड़ों से स्वागत करते हुए फूलमालाओं व पगड़ी पटका पहनाकर सद्गुरु कबीर साहेब का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समिति प्रधान पदम् सिंह ने समरोह को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर  दिल्ली करावल महंत सुन्दरदास, किरठल गद्दी महंत बिरंदास, महंत ज्ञानेश्वर दास, महंत गंगादास, कुरुक्षेत्र महंत देवनारण शास्त्री, महंत गुरुमुख दास, अरविंद पवार, सुरेश डागर, अजय पाल मूढाड़, सदगुरु कबीर जनसेवा समिति के प्रधान पदम् सिंह, उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह पंवार, महासचिव महेंद्र गाहल्याण, अमित पवार, रामकुमार तुवर, विकास कर्ण, पाला राम पवार, किरनपाल पवार, भगत राजकुमार कटारिया, रमेश डागर, नरसिंह डागर, सत्यपाल नरवाल, रामपाल तोमर, कंवरपाल, दुल्लीचंद, नवीन मूढाड़, राजीव पवार, देवेंद्र कादियान, अमरपाल तोमर, मदन लाल, सुनील बालियान, राहुल सरोहा, नरेश कुमार, मास्टर सुरेश कुमार, भानु तोमर, ऋषिपाल, जयभगवान, आदेश कुमार ,  आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।