तीज आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का त्यौहार : सुधा

0
386
Panipat News/sadanand Bal Vidya Mandir Senior secondary school Panipat
Panipat News/sadanand Bal Vidya Mandir Senior secondary school Panipat
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सदानंद बाल विद्या मंदिर सी. से. स्कूल, कृष्ण पुरा में हरियाली तीज पर्व का आयोजन पीटीएम के साथ किया गया। अभिभावकों ने बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट  देखी तथा हरियाली तीज का भी लुफ्त उठाया। विद्यार्थियों ने मेंहदी के माध्यम से प्राचीन भारतीय संस्कृति के तीज पर्व का बेहतरीन उदाहरण दिया। विद्यार्थियों ने मेंहदी लगाकर अपने कौशल का परिचय दिया। विद्यालय प्रांगण में झूलो का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य, अध्यापकगण व अभिभावकगण सभी ने झूले झूल कर मस्ती की।

 

 

Panipat News/sadanand Bal Vidya Mandir Senior secondary school Panipat
Panipat News/sadanand Bal Vidya Mandir Senior secondary school Panipat

त्यौहार परिवार और समाज को जोड़ने का कार्य करता है

प्रधानाचार्य सुधारानी ने कहा की तीज आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का त्यौहार हैं। इसे सभी को मिल जुल कर प्रेम से मानना चाहिए। विद्यालय में त्योहारों का आयोजन करने का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को सही दिशा में लेकर जाना है। उनका उचित विकास करना एवं बच्चों में कौशल का निर्माण करना है। इस पर्व के विषय में प्रबंधक राकेश कुमार सैनी ने कहा कि हर पर्व हमें जीवन के खुशियां देने के साथ-साथ हमें अच्छी सीख देते हुए हमारी भारतीय संस्कृति और परंपराओं को सुचारू रूप से जीवित रखने का परिचायक हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि त्यौहार परिवार और समाज को जोड़ने का कार्य करता है।