आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवक बी कॉम तृतीय वर्ष के छात्र सचिन गुम्बर ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा 12 से 18 नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में सक्रिय रूप से भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित शिविर में सफल सहभागिता के लिए प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने सचिन व एनएसएस प्रभारी प्रो. विवेक गुप्ता, डॉ मनीषा डुडेजा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

भागवत गीता के श्लोकों का पाठ व व्याख्यान भी किया गया

कैंप के दौरान योगा, रक्तदान, सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, भाषण, नृत्य सहित कई गतिविधियों का आयोजन करवाया गया। भाषण प्रतियोगिता में भारत एक युवा राष्ट्र, भारत की बढ़ती जीडीपी, बेरोजगारी की चिंता, उद्यमिता के प्रति जागरूकता, पर्यावरण जागरूकता सहित कई विषयों पर प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ ही शिविर में भागवत गीता के श्लोकों का पाठ व व्याख्यान भी किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्रो. के.सी शर्मा उपाध्यक्ष, उच्चतर शिक्षा विभाग रहे।

सचिन को प्रमाण-पत्र व मैडल पहना कर पुरस्कृत किया

एन एस एस प्रभारी प्रो विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में सम्पूर्ण भारत के अलग – अलग राज्यों जैसे तेलंगाना, गुजरात, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से विद्यार्थियों ने भाग लिया। इससे प्रतिभागियों में आपसी सदभाव व राष्ट्र -प्रेम की भवना बढ़ती है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एन एस एस समन्वयक डॉ आनन्द कुमार ने आखरी दिन सचिन को प्रमाण-पत्र व मैडल पहना कर पुरस्कृत किया।

ये भी पढ़ें : खालसा कॉलेज में 53वां कॉलेज स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook