Panipat News सचिन और विवेक तिवारी का हुआ अंडर-19 राज्य स्तर पर चयन 

0
236
Sachin and Vivek Tiwari selected at Under-19 state level
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड पानीपत के दो विद्यार्थियों ने क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए अंडर-19 में सचिन और विवेक तिवारी ने राज्य स्तर पर टीम में अपना स्थान बनाया। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शुरू से ही वैदिक संस्कार और खेल भावना के लिए जाना जाता है ,यही कारण है कि हर वर्ष होने वाले खेलों में विद्यालय के बच्चों की अलग छाप रहती है।
विद्यालय की प्रबंधक समिति ,प्राचार्य और कोच हमेशा बच्चों में खेल की भावना को देखते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए सभी संसाधन प्रदान करते हैं, हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खेलों में जीटी रोड पानीपत में हुए क्रिकेट प्रतियोगिता मुकाबले में विद्यालय के सचिन और विवेक तिवारी ने अपना दमखम दिखाते हुए सभी विद्यालय की टीमों के प्रतिद्वंदियों को मात दी। विद्यालय ने इससे पहले कबड्डी ,शॉट पुट आदि खेलों में भी बहुत उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया है, आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा संचालित आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक समिति और प्राचार्य मनीष घनघस ने सचिन और विवेक को बधाई दी और आगे राज्य स्तर की शुभकामनाएं दी।