फेस्टिवल (करवाचौथ, दिवाली) एग्जिबिशन में सादगी डिजाइनर ड्रेसेस रहेंगी आकर्षण का केन्द्र

0
331
Panipat News/SAADGI designer dresses will be the center of attraction in the festival (Karvachauth-Diwali) exhibition
Panipat News/SAADGI designer dresses will be the center of attraction in the festival (Karvachauth-Diwali) exhibition
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सादगी (ए डिजाइनर वार्डरोब) की ऑनर गरिमा मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित रियाद बैंक्विट हॉल में शनिवार, 8 अक्टूबर को फेस्टिवल सीजन के चलते सुबह 11 बजे से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डिजाइनर फैब्रिक की प्रदर्शनी मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहेगी।

हर उम्र की लेडीज के अनुकूल फैब्रिक उपलब्ध

फेस्टिवल (करवाचौथ, दिवाली) कार्निवाल में सादगी (ए डिजाइनर वार्डरोब) की ओर से प्रदर्शनी लगाने जा रही गरिमा मल्होत्रा ने बताया कि उनके पास हर उम्र की लेडीज के फैब्रिक उपलब्ध हैं। क्रेप फैब्रिक की तरह क्रेप हैवी एंब्रॉयडरी, जॉर्जेट फैब्रिक, जॉर्जेट हैवी फैब्रिक, हैवी फैब्रिक दुपट्टा, डियेबल फैब्रिक, शर्ट और दुपट्टा, प्लेन कॉटन फैब्रिक, विंटर रिलेटेड फैब्रिक की वैरायटी।

 

Panipat News/SAADGI designer dresses will be the center of attraction in the festival (Karvachauth-Diwali) exhibition
Panipat News/SAADGI designer dresses will be the center of attraction in the festival (Karvachauth-Diwali) exhibition

स्टाल नंबर 15 पर रेडीमेड लहंगा, ड्रेसेस, सूट की वैरायटी आकर्षण का केंद्र होंगे

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में स्टाल नंबर 15 पर रेडीमेड लहंगा, ड्रेसेस, सूट की वैरायटी आकर्षण का केंद्र होंगे। साथ ही सेमी स्टिच और अनस्टिच फैब्रिक भी उपलब्ध होगी। उसके साथ ही सृष्टि ए छाबड़ा व्हिप्पिंग बुटीक (होम बेकरी) की ऑनर द्वारा स्टॉल नंबर 16 पर केक, मफिंस, चॉकलेट आदि की एग्जिबिशन रहेगी। सृष्टि ए छाबड़ा ने बताया कि इस एग्जिबिशन होम मेड बेकरी आइटम्स का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही व्हिप्पिंग बुटीक द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है।

 

ये भी पढ़ें :गौड़ कॉलेज में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये गुलज़ार छानीवाला

ये भी पढ़ें : ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं चालक, इससे हादसे कम होंगे : लोकेश कुमार