फेस्टिवल एग्जीबिशन में ‘सादगी’ डिजाइनर ड्रेसेस रही महिलाओं की पहली पसंद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शनिवार को ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित रियाद बैंक्विट हॉल में फेस्टिवल एग्जीबिशन का आयोजन किया गया, जिसमें त्यौहारों के मद्देनजर विभिन्न प्रकार के आइटम्स के स्टाल लगाए गए। इस एग्जीबिशन में सादगी (ए डिजाइनर वार्डरोब) की और से स्टॉक नंबर 15 पर महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिली। इंद्र देव की कृपा से जहां हल्की बूंदाबांदी में मौसम सुहाना हो गया, जिसके चलते लोगों ने जमकर खरीदारी की। सादगी (ए डिजाइनर वार्डरोब) की ऑनर गरिमा मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित रियाद बैंक्विट हॉल में शनिवार, 8 अक्टूबर को फेस्टिवल सीजन के चलते सुबह 11 बजे से एग्जीबिशन शुरू की गई, जिसमें डिजाइनर फैब्रिक की प्रदर्शनी मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रही।
होम मेड बेकरी आइटम्स का लुत्फ उठाया
उन्होंने बताया कि फेस्टिवल (करवाचौथ, दिवाली) एग्जीबिशन में सादगी (ए डिजाइनर वार्डरोब) की ओर से प्रदर्शनी में हर उम्र की लेडीज के फैब्रिक उपलब्ध कराया गया। क्रेप फैब्रिक की तरह क्रेप हैवी एंब्रॉयडरी, जॉर्जेट फैब्रिक, जॉर्जेट हैवी फैब्रिक, हैवी फैब्रिक दुपट्टा, डियेबल फैब्रिक, शर्ट और दुपट्टा, प्लेन कॉटन फैब्रिक, विंटर रिलेटेड फैब्रिक की वैरायटी महिलाओं रेडीमेड लहंगा, ड्रेसेस, सूट महिलाओं ने खरीदे। साथ ही सेमी स्टिच और अनस्टिच फैब्रिक भी उपलब्ध थी। उसके साथ ही सृष्टि ए छाबड़ा व्हिप्पिंग बुटीक (होम बेकरी) की ऑनर द्वारा स्टॉल नंबर 16 पर केक, मफिंस, चॉकलेट आदि की एग्जिबिशन रही।। सृष्टि ए छाबड़ा ने बताया कि इस एग्जिबिशन में लोगों ने होम मेड बेकरी आइटम्स का लुत्फ उठाया।