Panipat news रोहणा गांव की महिलाओं ने की सौ-सौ वर्ग गज के प्लाट की मांग

0
88
Rural women demanded plots of 100-100 square yards
खरखौदा। रोहणा गांव की महिलाओं ने सौ-सौ वर्ग गज के प्लाट देने की मांग की है। उनका कहना है कि स्थानीय स्तर से लेकर वह चंडीगढ़ तक अपनी मांग को रख चुकी हैं, लेकिन आश्वासनों से आगे बात बढ़ नहीं रही है। महिलाओं का कहना है कि वह सरकार से मांग करती हैं कि उन्हें जल्द से जल्द प्लाट मुहैया करवाए जाएं।
रोहणा गावं की कांता, रामरती, बेदो, इंदू, नाहनी, मंजू, शर्मिला, पुष्पा, गीता, कमलेश, सुशीला, ममता, ललिता, रुबी आदि का कहना है कि वर्ष 1973 में गांव में पात्र लोगों को प्लाट दिए गए थे। तब से लेकर अब तक प्लाट नहीं दिए गए हैं, पात्र लोगों को इसके कारण परेशानी हो रही है।
कई पात्र लोग तो वर्ष 1973 में भी प्लाट नहीं पा सके थे, मौजूदा हाल में वह स्थानीय स्तर से लेकर जिला मुख्यालय व चंडीगढ़ तक जाकर अपनी मांग रख चुकी हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिलते हैं, उनकी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले समाधान शिविर के साथ ही वह जिला स्तर पर लगने वाले समाधान शिविर में भी अपनी इस मांग को उठा चुकी हैं, गांव में पंचायती जमीन भी है, लेकिन इसके बाद भी उनकी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। ऐसे में वह मुख्यमंत्री से मांग करती हैं कि गांव के पात्र परिवारों को सौ वर्ग गज के प्लाट जल्द से जल्द मुहैया करवाए जाएं।