खरखौदा: खरखौदा के रोहना गांव की हरिजन मोहल्ले की महिलाएं एकत्रित होकर तहसील में पहुंची और रोहना गांव में जो सरकारी पंचायती जमीन है उसका रिकॉर्ड निकलवाने की मांग की । उनका कहना है कि गांव में पंचायत की जमीन पर लोगों ने कब्जे किए हुए हैं और अब गरीबों के लिए प्लाट काटने की जगह नहीं दर्शाई जा रही। जबकि जो अवैध कब्जे लोगों ने किए हुए हैं उन कब्जों को छुड़वाया जाए व गरीबों के लिए 100- 100 वर्ग गज के प्लेट मुहैया करवाया जाए। उनका कहना है कि गांव में हटवारा की करीब चार एकड़ जमीन थी। उस पर भी कब्जा कर लिया है। ऐसी जमीन से अवैध कब्जे छुड़ाए जाने चाहिए ताकि जरूरतमंद को प्लॉट मिल सके।
महिलाओं का आरोप है कि गांव में सामान्य वर्ग के लोगों को सौर गड्ढे के नाम पर प्लॉट दिए गए थे । जिस पर उन्होंने कब्जा करके अपने मकान बना लिए हैं। लेकिन हरिजन जाती के ग्रामीणों को ना तो कोई सौर गड्ढे की जमीन दी गई, ना ही प्लाट दिए गए । जिसके कारण अब उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी सरकार से मांग है कि पूरे गांव की जमीन की जांच करवाई जाए और जो जमीन पंचायती है उस से कब्जे हटवाकर गरीब लोगों को प्लांट मुहैया करवाए जाए। ताकि सभी वर्ग के लोग गांव में खुशहाली से बस सके। इस मौके पर बबीता, कांता, पिंकी , सुनीता सहित दर्जनों ग्रामीण महिलाएं तहसील कार्यालय में पहुंची थी। जो इससे पहले हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी सोनीपत जिला उपयुक्त व खरखौदा एसडीएम से भी मिल चुकी है।