आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पचरंगा बाजार स्थित पूर्व यान घाटी पचरंगा बाजार स्वयंभू हनुमान मंदिर के प्रांगण में पंडित देव नारायण उपाध्याय (ज्योतिषाचार्य) के सानिध्य में बरेजा परिवार ने मिलकर रुद्राभिषेक किया। जिसमें बरेजा परिवार से भगवान दास बरेजा, गोविंद लाल बरेजा, कांता बरेजा, श्रेया, अतुल शामिल हुए। पूरे परिवार ने भगवान भोले नाथ के जयकारों के साथ रुद्राभिषेक किया।
सावन माह में रुद्राभिषेक करने का विशेष महत्व
पंडित देव नारायण उपाध्याय (ज्योतिषाचार्य) ने बताया कि भगवान भोले नाथ के प्रिय माह सावन में भगवान का आशीर्वाद पाने और प्रसन्न करने के लिए कई कार्य बताएं गए हैं, लेकिन शिव पुराण के अनुसार सावन माह में रुद्राभिषेक करने का विशेष महत्व होता है। इसलिए भगवान भोले नाथ के भगतों को सावन माह में भगवान का रुद्राभिषेक जरूर करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से रमा देवी, बृज मोहन मिश्रा, पंडित राज कुमार पाठक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: सीआईडी और सीएम फ्लाइंग की ईंट-भट्ठों पर छापेमारी
ये भी पढ़ें: वी वीमेन वांट एपिसोड में जानिए कितनी मददगार है आईवीएफ
ये भी पढ़ें: राजकीय अध्यापक संघ का चिराग योजना के खिलाफ प्रदर्शन