Panipat News : हवन के साथ आरसेटी संस्थान पानीपत ने की नए सत्र की शुरुआत

0
62
RSETI Institute Panipat started the new session with Havan
  • इस सत्र में 1050 बेरोजगार युवक युवतियों को कौशल प्रशिक्षण देने का रखा लक्ष्य

(Panipat News) पानीपत। जयप्रकाश नारायण पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिवाह पानीपत में हवन के साथ नए सत्र का शुभारंभ किया गया। पूजा अर्चना के दौरान संस्थान में हनुमान चालीसा , गायत्री मंत्र , सरस्वती वंदना विधिवत रूप से किया गया। इसके उपरांत पंडित अश्विनी शर्मा ने विधि विधान पूर्वक हवन पूजन करवाया। पूजा के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।

इस दौरान संस्थान के निदेशक नीरज मंडल ने बताया कि नए सत्र का आगाज हवन पूजन के साथ और नए संकल्प एवं नए लक्ष्य के साथ किया गया है। इस वित्तीय वर्ष में 1050 बेरोजगार युवक युवतियों को कौशल प्रशिक्षण देने का रखा लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत पहला बैच 25 प्रशिक्षुओं का रहेगा जिस में कपड़े के खिलौने बनाना सिखाया जायेगा। जिस के टीचर मैडम पुष्पा शर्मा रहै जो की हिमाचल से है । पंजाब नैशनल बैंक सिवाह के शाखा प्रबंधक गुलशन पुष्प, सहायक रोहित ने भी हवन में आहुति डाली।

इस के साथ संस्थान के सहायक अनिल कुमार ने बताया की पिछले वित्तीय वर्ष में 708 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है जिस में से 500 प्रशिक्षणार्थी अपना रोजगार कर रहे है। पानीपत में इस संस्थान की शुरुआत 09 सितम्बर 2010 को हुई थी जो की अभी तक 9328 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कर चुका है जिस में से 5582 प्रशिक्षणार्थी अपना रोजगार करने में सफल हुए है। हवन के दौरान पंडित अश्विनी शर्मा, पंजाब नैशनल बैंक सिवाह के शाखा प्रबंधक गुलशन पुष्प , सहायक रोहित, संस्थान के निदेशक नीरज मंडल, संकाय रविंदर, संकाय नरेंद्र मलिक, सहायक अनिल मलिक, सहायक राजकुमार कादियान, अतिथि संकाय मैडम पुष्पा शर्मा, अतिथि संकाय मंजू, एस्सेसर सूरज भान इंदोरा, जसमेर, सोनिया, प्रियंका व लगभग 25 प्रशिक्षणार्थियों हवन में अपनी आहुति डाली।

Panipat News : हनुमान जन्मोत्सव में तन, मन समर्पित करके अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे हर नागरिक : संजय भाटिया