खरखौदा: नकलोई गांव में स्थित देर रात्रि को करीब पौने 10  बजे चार युवकों  ने शराब के  ठेके पर सेल्समेन से 35 हजार कैश व 6 पेटी शराब की लूटकर  फरार हो गए। मांडोठी निवासी प्रवीण ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
प्रवीण ने बताया कि वह मांडोठी गांव का रहने वाला है और मौजूदा हाल में सोनीपत जेल के क्वार्टर में रहता है। वह नकलोई गांव के बाहर स्थित शराब के ठेके को संभालता है। जिसे  विनोद मोदी ने संदीप से एग्रीमेंट  करके लिया हुआ है। जिस पर यूपी के नारायण को छोड़ा हुआ है। रात्रि को करीब 9:45 बजे उन्हें सूचना मिली कि नकलोई के करीब उनके शराब के ठेके पर चार युवकों ने ठेके में घुसकर सेल्समैन नारायण के साथ मारपीट की  और शराब की 6 पेटियां जिनमें तीन रॉयल स्टैग और तीन आईकॉनिक व्हाइट व 35 हजार रुपए की लूट की हैं।
वारदात के दौरान सभी आरोपियों ने नकाबपोश पहने हुए था । जबकि एक लड़के का नकाब उतर गया था। जिसकी उन्होंने पहचान नकलोई गांव के अंकित के रूप में की है।