आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। रोटरी पानीपत रॉयल ने युवा वर्ग के लिए सेटेलाइट रोटरी क्लब पानीपत रॉयल गोल्ड की स्थापना स्थानीय निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे रोटरी के पूर्व गवर्नर रंजीत भाटिया तथा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर असिस्टेंट गवर्नर अजय मालिक मौजूद रहे। रोटरी क्लब रॉयल गोल्ड के नव निर्वाचित अध्यक्ष लवीश चोपड़ा तथा सेक्रेटरी मुदित तनेजा तथा सभी सदस्यगण को मुख्य अतिथि द्वारा रोटरी पिन लगा कर नवाजा। रोटरी के पूर्व गवर्नर एवम चेयरमैन रमन अनेजा ने सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी तथा सदस्य गणों को शुभकामनाएं प्रदान की।
जल्द ही मोजांबिक देश में एक दल स्वास्थ्य सेवाओं लिए जाएगा
रमन अनेजा ने बताया कि रोटरी संपूर्ण विश्व में एक ऐसा संगठन है जो सदा सामाजिक, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य प्रोजेक्ट पर निरंतर कार्य करता है। हाल ही में स्वास्थ्य सेवाओं में पानीपत में डायलिसिस की मशीनें बहुत ही उचित दर पर लोगों की सेवाओं के लिए कार्य करेगी तथा जल्द ही मोजांबिक देश में एक दल स्वास्थ्य सेवाओं लिए जाएगा। रोटरी पानीपत रॉयल के अध्यक्षा ज्योति अग्रवाल, सेक्रेटरी अंजली गोयल, ट्रेसरर अनिल मेहरा तथा सदस्यगण, राहुल अग्रवाल, अरूण बब्बर, कविश अघी,अरूण गोयल, भाटिया, विवेक शर्मा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।रोट्रियन कंवर रविंद्र सैनी ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद किया तथा आभार व्यक्त किया।