Panipat News : रोटरी क्लब पानीपत रॉयल द्वारा दिव्यांगों को प्रदान किए कृत्रिम आधुनिक अंग

0
3
Rotary Club Panipat Royal provided modern artificial limbs to the disabled.

(Panipat News) पानीपत। स्थानीय आर्य समाज मॉडल टाउन में रोटरी क्लब पानीपत रॉयल द्वारा तीसरे चरण में कैंप आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहरी विधायक प्रमोद विज उपस्थित रहे। इस अवसर पर एक दर्जन से अधिक दिव्यांगों को आधुनिक कृत्रिम अंग, डॉ अश्विनी के नरेश की देखरेख में प्रदान किए गए! पंचकूला स्थित उनके अस्पताल में सभी दिव्यांगों को ट्रेनिंग दी गई थी।

आज लगभग 13 से अधिक अंग हीन व्यक्तियों ने अपने अंगों का माप दिया। जल्द ही इन ने दिव्यांगों को भी आधुनिक कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य समाज मॉडल टाउन के अध्यक्ष शशि चड्ढा एवं मंजरी ने की। इस अवसर पर रमन अनेजा, रंजीत भाटिया, एमपी अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, जसबीर कपूर, नरेश चोपड़ा, क्लब सचिव कँवर रविंद्र सैनी, आदि अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Panipat News : सदस्यता अभियान को सफल बनाकर कार्यकर्ता दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी को और बड़ी बनाए : गजेंद्र सलूजा