Rotary Club Panipat Central : जलालपुर प्रथम गांव के सरकारी स्कूल में रोटरी क्लब पानीपत सेंट्रल की ओर से दिए गए 10 पंखे

0
323
Panipat News-Rotary Club Panipat Central
Panipat News-Rotary Club Panipat Central

Aaj Samaj (आज समाज),Rotary Club Panipat Central,पानीपत: जलालपुर प्रथम स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रोटरी क्लब पानीपत सेंट्रल की ओर से 10 पंखे बच्चों को दिए गए। स्कूल प्राध्यापक डा. हितेश चंद शर्मा के विशेष निवेदन पर रोटरी सदस्य विभू पालीवाल ने प्रोजेक्ट को अध्यक्ष विभाष कैला के समक्ष रखा जिसे सचिव नीरज राय ने परामर्श एवं वास्तविक मांग की पुष्टि करते हुए मंजूरी हेतु भेजा,जिस पर रोटरी अध्यक्ष विभाष कैला ने डा. शर्मा को बुलाकर पंखे हैंड ओवर कर दिए तथा डा. शर्मा की सेवा कार्य हेतु सराहना करते हुए समाज सेवा के प्रति प्रेरित किया। विधालय प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने प्राध्यापक डॉ हितेश एवं रोटरी क्लब के सभी सदस्यों का आभार जताया।