Aaj Samaj (आज समाज),Rotary Club Panipat, पानीपत : रोटरी क्लब पानीपत के सदस्यों के द्वारा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सदस्यों द्वारा हवन करवाया गया। हवन के बाद रजिंदर खुराना जी द्वारा एक प्रोजेक्ट गौशाला में चलाया गया जिसके तहत गायों को हरा चारा और दलिया खिलाया गया। क्लब के प्रधान रवि दिलोरी ने बताया कि रोटरी क्लब पानीपत समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता करता है। क्लब के सचिव अरुण पसरीचा ने रोटरी इंटरनेशनल की जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी ने 118 वर्षो के इतिहास में जनहित के बहुत-बहुत बड़े कार्य कर आमजन को लाभान्वित किया है जिसमें सबसे बड़़ा प्रोजेक्ट पोलियो उन्मूलन था।
वैश्विक स्तर पर हर परिस्थिति में सेवा कार्य किये है
रोटेरियन विनोद खंडेलवाल ने बताया कि रोटरी ने अपने 14 लाख रोटेरियन एवं 46000 क्लबों के माध्यम से वैश्विक स्तर पर हर परिस्थिति में सेवा कार्य किये है। चाहे वह भूकम्प त्रासदी हो या अन्य किसी प्रकार की समस्या। सभी का हल अपने रोटरी फाउंडेशन के माध्यम से किया है। इस फाउण्डेशन का सबसे बड़ा मजबूत तंत्र रोटरी क्लब के सदस्य है। जो अपने अंशदान के सहयोग से इस मजबूत करते है। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों द्वारा डॉक्टर डे, डॉक्टर सुधीर सूद, डॉ केवल वर्मा, चार्टर्ड अकाउंटेंट डे (सीए जतिन सहगल) की मौजूदगी में मनाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद खंडेलवाल, रजिंदर खुराना, देवेंद्र कालड़ा, रमेश बजाज, डॉ सुधीर सूद, रमन सिंगल, श्रीमती निर्मला दत्त, वरुण दुआ, कमल रामदेव, जसवीर कपूर इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।