आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। इसराना क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी रोशनलाल माहला ने पंचकुला बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में बीजेपी पार्टी ज्वाईन की। मुख्यमंत्री ने उन्हें गुलदस्ता देकर पार्टी में उनका स्वागत किया। माहला ने मुख्यमंत्री व ओपी धनखड़ को पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया। उनके साथ इसराना हलके के करीब 36 सरपंचों समेत क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग भी बीजेपी पार्टी ज्वाईन करवाने गए हुए थे।
राजनीति से अलग रहकर लोगों की सेवा करना चाहते थे
रोशनलाल माहला केन्द्र सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग में एसई सुपरीटैंटड के पद से दो साल पहले ही सेवानिवृत हुए है। उनकी शिक्षा एलएलबी, एमबीए फाईनैंस, एमआईई, एएमआईई, इंजीनियरिंग की डीग्री है। इनकी श्री साईं रोशन धर्मार्थ ट्रस्ट के नाम से समाज सेवी संस्था है। जिसके जरिए उन्होंने गरीब कन्याओं की शादी करवाने, गरीबों का ईलाज करवाने व असहाय लोगों को भोजन देने का काम कई साल से करते आ रहे है। क्षेत्र के लोगों का राजनीतिक पार्टी में आने दबाव था, लेकिन वह राजनीति से अलग रहकर लोगों की सेवा करना चाहते थे।
बीजेपी की विचारधारा व नितियों से प्रभावित होकर बीजेपी पार्टी को ज्वाईन किया
इसराना हलके के बलाना गांव के वासी रोशन लाल माहला ने कहा कि क्षेत्रवासियों के राजनीति में आने के बढ़ते दबाव और बीजेपी की विचारधारा व नितियों से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी पार्टी को ज्वाईन किया है। अब वह सभी को साथ लेकर क्षेत्र में पार्टी के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ धर्मपाल जागलान,बलवान देशवाल, मण्डल अध्यक्ष सोमबीर मलिक, सतबीर पांचाल, मार्किट कमेटी चेयरमैन बलराज मलिक व राजेन्द्र भादड़, राजेन्द्र भादड़ व सुलतान जागलान समेत क्षेत्र के 36 सरपंच मौजूद रहे।