पैसों की लेन देन के चलते रोहतक के ट्रक मालिक का पानीपत में मर्डर

0
345
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिले के इसराना उपमंडल के गांव कैत के पास गली-सड़ी हालत में एक शव बरामद हुआ है। शव की पहचान रोहतक के गांव टिटौली के रहने वाले निरंजन उर्फ माटवा के रूप में हुई है। वहीं, रविवार की रात को मृतक के भाई के बयानों के आधार पर पुलिस ने चार नामजद लोगों के खिलाफ हत्या, शव को खुर्द-बुर्द करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। एक आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए राउंडअप किया। सख्ती से पूछताछ में उसने रुपए के विवाद में निरंजन की हत्या कर शव को कैत गांव के पास खेतों में फेंकने के बारे में खुलासा किया। आरोपी की निशानदेही पर शव की बरामदगी की गई। शव को सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। जहां उसका पोस्टमार्टम होगा। मृतक चार व पांच वर्षीय दो बेटों का पिता था।

पुलिस ने निरंजन के गले-सड़े शव को कैत गांव के पास से बरामद कर लिया

जानकारी मुताबिक रोहतक के टिटोली गांव के गुरुबचन सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि वे दो भाई हैं। उसका छोटा भाई निरंजन उर्फ माटवा (37) है। निरंजन ने सितंबर माह में पानीपत के बिजवा गांव के जसबीर को ट्रक पर ड्राइवर रखा है। निरंजन के साथ बिचपड़ी गांव के चक्कू, भिंडा व पंडित का पैसे का लेनदेन था। तीनों युवकों ने उसके भाई को धमकी दी थी कि पैसे का हिसाब-किताब कर ले, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। यह बात भाई ने उसे बताई थी। 4 अक्टूबर को उसका भाई, ड्राइवर जसबीर व गाड़ी के साथ गया था। इसके बाद से उसके भाई व गाड़ी का सुराग नहीं मिला। उसे शक है कि उसके भाई की उक्त तीनों आरोपियों ने जसबीर के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी जसबीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने निरंजन के गले-सड़े शव को कैत गांव के पास से बरामद कर लिया है।

जसबीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रक में रखे पौने 2 लाख रुपए चुराए

आरोपी जसबीर से प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि 6 अक्टूबर को पंचकूला से ट्रक लोड होना था। इसके लिए 4 अक्टूबर को निरंजन रोहतक से पानीपत पहुंचा था। यहां से उसे साथ में बैठाया और पांच अक्टूबर को पंचकूला पहुंच गए थे। पांच की सुबह अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में निरंजन, जसबीर ट्रक समेत लापता हो गए थे। इसके बाद से इनका कोई सुराग नहीं लगा था। जसबीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रक में रखे पौने 2 लाख रुपए चुराए। वहां से बीच रास्ते में निरंजन की हत्या करने के बाद रोहतक की तरफ आए। रास्ते में इसराना थाना क्षेत्र के गांव कैत के पास नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे शव को खेतों में फेंक दिया। इसके बाद ट्रक को गोहाना ले गए। जहां अपने जानकार कबाड़ी के पास उसे कटवाया व रुपए बांट लिए।