शहीद दिवस: शहीद भगत सिंह यूथ क्लब युवाओं में जगा रहा देशभक्ति की अलख

0
221
Panipat News/Road show will be taken out in Panipat on Martyr's Day on March 23
Panipat News/Road show will be taken out in Panipat on Martyr's Day on March 23
  • 23 मार्च को शहीदी दिवस पर पानीपत में निकाला जाएगा रोड शो, किया जाएगा शहीदों को याद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। देश व समाज के भले में कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहे क्लब के प्रधान अविनाश मलिक ने कहा कि पिछले 6 साल से पानीपत में भगत सिंह यूथ क्लब द्वारा समाज सेवा के अनेक कार्य किए गए है। क्लब के सदस्य गरीबों को व्हील चेयर, कन्याओं की शादी, जरुरत मंद की मदद करती आ रही है। उन्होंने कहा 23 मार्च वीरवार को शहीदी दिवस पर भव्य रोड शो पानीपत नवा कोट गुरूद्वारे से हुडा की सड़कों से होते हुए मॉडल टाउन रामदास गुरुद्वारा तक निकाला जाएगा।

सैकड़ों युवाओं को घर घर जा कर रोड शो में आमंत्रित किया

भगत सिंह यूथ क्लब के सदस्यों ने शहर व गांव में सैकड़ों युवाओं को घर घर जा कर रोड शो में आमंत्रित किया। इस रोड शो का मकसद शहीदो को याद करना है उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलना है। इस रोड शो में मुख्य अतिथि आर्य सुरेश मलिक , वाइस चेयरमैन, जिला परिषद, पानीपत व पानीपत उपायुक्त सुशील सारवान होंगे। इस मौके पर कई एक्टर सिंगर व आर्टिस्ट पहुचेंगे। इस अवसर पर गोपी सरपंच, मोहित मलिक,अमृत खेरा, विशाल खोखर, युवराज बालियान, विक्की बतरा, रजनी बेनीवाल आदि सभी युवा साथी व पदाधिकारी ने लोगो को रोड शो में आने के लिए आमंत्रित किया।