आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में भगत सिंह यूथ क्लब द्वारा पानीपत में शहीद-ए-आजम भगत सिंह को याद करते हुए रोड शो निकाला गया। इस दौरान पानीपत शहरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल एवं भगत सिंह के साथ ही रहे क्रांति शर्मा की पुत्री उर्वशी शर्मा के साथ मिलकर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान पानीपत कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने बताया कि आज जो हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं, अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं, यह सब उन वीरों की देन है, जिन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। आज शहीद भगत सिंह के विचारों को पढ़कर उनके द्वारा किए गए संघर्ष के बारे में अपने परिवार एवं बच्चों को बताना चाहिए, ताकि भगत सिंह द्वारा दिए गए बलिदान के बारे में जानकारी रहे।
भगत सिंह जैसा समर्पित सोच वाला वीर दुनिया में कोई नहीं
शहीदे आजम भगत सिंह के साथ ही रहे क्रांति शर्मा जी की पुत्री उर्वशी शर्मा ने बताया कि भगत सिंह जैसा क्रांतिकारी एवं देश के प्रति समर्पित सोच वाला वीर दुनिया में कोई नहीं है। आज हमें उनके विचारों के बारे में जानकर उनको अपने जीवन में अपनाना चाहिए। वहीं कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में भगत सिंह के साथ ही रहे, क्रांति शर्मा की पुत्री उर्वशी शर्मा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान पानीपत शहरी विधानसभा से सेवा दल के प्रधान दीपक शर्मा बीसी सेल कांग्रेस से प्रधान सोमनाथ चौधरी टीम संजय अग्रवाल से प्रधान राहुल शर्मा, अंकित गहलोत, प्रधान सूरज चौहान, वार्ड 18 से कृष्ण जांगड़ा सुमित कश्यप, राहुल बाबा, गौतम अग्रवाल, रमाकांत मोदी, सत्यवान आदि साथी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : गर्भवती महिलाओं का डाटा आंगनवाड़ी और आशा वर्कर समय पर दर्ज करें – उपायुक्त अनीश यादव
यह भी पढ़ें : विश्व जल दिवस के अवसर पर बागवानी विभाग की ओर से खंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित
यह भी पढ़ें : यूपीआई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है स्वीकृति : सांसद कार्तिक शर्मा