(Panipat News) पानीपत। आर्य कॉलेज की रेड क्रॉस इकाई एवं जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में रोड सेफ्टी जागरूकता परीक्षा का आयोजन करवाया गया। परीक्षा में कॉलेज के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कॉलेज की रेड क्रॉस इकाई के प्रभारी डॉ. विजय सिंह, प्राध्यापक अमित सिंह, सुरेंद्र कुमार, ललित कुमार, दीपक कुमार, प्राध्यापिका अंजु शर्मा व खुशबू सहित सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।
पानीपत जिले के एसपी के लोकेंद्र सिहं ने रोड सेफटी परीक्षा के लिए आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की और अपने संदेश में युवाओं को यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं का अपने साथ-साथ समाज के अन्य लोगों को भी रोड सेफ्टी व यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने में अपनी अह्म भूमिका निभानी होगी।
पानीपत पुलिस से डीएसपी ट्रैफिक सुरेश कुमार ने परीक्षा के लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता से वे देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं। उन्होंने कहा की परीक्षा में कॉलेज की लगभग छात्रों के साथ-साथ 300 छात्राओं ने भी भाग लिया जो हमारे समाज के लिए एक अच्छा संदेश है।