Aaj Samaj (आज समाज),Road Accident in Panipat, Four Died,पानीपत: जींद से हरिद्वार नहाने के लिए जा रही गाड़ी को पानीपत -हरिद्वार नेशनल हाईवे नए बाईपास पर जलालपुर प्रथम-रिसपुर गांव के कट के बीच सडक किनारे पंचर होने से टायर बदलते समय खडी गाड़ी में एक तेज रफ्तार अनिंयत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसमें सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि और 18 लोग गंभीर घायल हैं। जिनमें से 10 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को सिविल अस्पताल भिजवाया और कार्यवाही करते हुए ट्रक व छोटे हाथी को कब्जे में ले लिया। जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
- जींद से सरपंच के साथ नहाने के लिए हरिद्वार जा रहे थे ग्रामीण
- पंचर होने से बदल रहे थें गाडी का टायर, पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
- सरपंच बनने की खुशी में ग्रामीणों को ले जा रहा था जेठ पूर्णिमा पर हरिद्वार स्नान करवाने हादसे में सरपंच की ताई, चाची, साला और मौसी का लडक़ा बना मौत ग्रास
तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी
जानकारी अनुसार जींद जिले के जुलाना स्थित कमाच खेडा गांव निवासी रोशन पुत्र रामफल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 जून को रात करीब 10 बजे गांव से सरपंच संजय सहित करीब 22 ग्रामीण छोटे हाथी में सवार होकर हरिद्वार नहाने के लिए चले थें। जैसे ही वो शनिवार सुबह करीब पौने दो बजे पानीपत -हरिद्वार नेशनल हाईवे नए बाईपास पर जलालपुर प्रथम-रिसपुर गांव के कट के बीच पहुंचे तो उनकी गाड़ी के टायर में पंचर हो गया। टायर को बदलने के लिए उन्होंने गाड़ी को एक तरफ सड़क किनारे खड़ा कर लिया और टायर बदलने लगे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे हाहाकार मच गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घायलों में से 10 की हालत गंभीर
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सभी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। इस दौरान हादसे में कांता (45) पत्नी रामफल, मुन्नी (52) पत्नी सत्यवान, मोहित (15) पुत्र भीम सिंह, अश्वनी (22) पुत्र सज्जन सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाया। घायलों में से 10 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और छोटे हाथी व ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : Recipe Of Gulab Jamun : मिल्क पाउडर में आप भी बना सकते हैं ये टेस्टी और सॉफ्ट गुलाब जामुन
यह भी पढ़ें : Summer Baby Care Tips: शिशु की पहली गर्मी है तो , जरूर बरतें ये सावधानियां, ये टिप्स आपकी करेंगे मदद