Road Accident in Panipat : तामशाबाद टोल के पास ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत व 6 लोग घायल

0
308
Panipat News-Road Accident in Panipat
Panipat News-Road Accident in Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Road Accident in Panipat,पानीपत : पानीपत में हरिद्वार नेशनल हाईवे पर बृहस्पतिवार रात को तामशाबाद टोल प्लाजा के पास एक ऑटो को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि दूसरे लोगों को  कम चोटें आई है। सभी श्रद्धालु ऑटो में सवार होकर हरिद्वार से स्नान कर वापस पानीपत लौट रहे थे। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सनौली खुर्द थाना पुलिस ने शुक्रवार को मृतक बलवान के लड़के कृष्ण की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मृतक बलवान के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।

 

  • हरिद्वार से ऑटो में सवार होकर लौट रहे थे श्रद्धालु, तामशाबाद टोल प्लाजा पर ट्रक ने मारी टक्कर

 

गंभीर रूप से घायलों को रेफर कर दिया गया

पुलिस को दी गई शिकायत में कृष्ण निवासी गांव खोजकीपुर ने बताया कि उसके पिता बलवान अपनी बुआ के लडक़ों के साथ ऑटो में सवार होकर हरिद्वार गए हुए थे। वहीं 29 जून की रात को उसके पिता बलवान, रामनिवास, प्रमोद, महिला संतोष, सुमित्रा, राखी, दिवीक, कमल, अमन, सन्नी, विकास, वीरेंद्र निवासी बिंझौल के साथ ऑटो में सवार होकर वापस लौट रहे थे। जब वे सनौली थाना क्षेत्र के गांव तामशाबाद टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो सामने से एक ट्रक तेज गति से लापरवाही से चलाता हुआ आ रहा था। जिसने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। इससे ऑटो में बैठी सवारियों को गंभीर चोटें आई। एंबुलेंस की मदद से सभी को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायलों को रेफर कर दिया गया।

वर्जन
इस बारे में सनौली खुर्द थाना प्रभारी एसआई महावीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने कृष्ण निवासी गांव खोजकीपुर की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। हादसे में एक व्यक्ति बलवान की मौत हुई है और 6 लोग घायल हुए है।