- बेटे के साथ साईकिल पर आढती से पैसे लेने आए थे बाप-बेटा
Aaj Samaj, (आज समाज),Road Accident in Panipat, पानीपत : सनौली खुर्द गांव में एक तेज रफ्तार डंपर ने सडक़ किनारे खड़े बुजुर्ग को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई। आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। बता दे कि हादसे के वक्त बुजुर्ग का बेटा दूसरी तरफ लघुशंका कर रहा था और पिता-बेटा यूपी के शामली से सनौली में एक आढ़ती से रुपए लेने आए थे। जानकारी अनुसार सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में यूपी के शामली स्थित हैदरपुर गांव निवासी ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि वो 3 भाई व 2 बहनें हैं और वो सबसे बडा है।
आरोपी चालक मौके पर डंपर को छोडक़र फरार हो गया
उसके पिता रामधन (67) उसके साथ रहते थे। 30 अप्रैल को वह अपने पिता के साथ आढ़ती से पैसे लेने के लिए सनौली आए थे। दोपहर करीब 3:30 बजे जैसे ही वो यमुना पुल से आगे पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो वो अपने पिता रामधन को साइकिल के पास खड़ा करके साइड में लघुशंका करने लगा। इसी दौरान वहां यमुना की ओर से एक तेज रफ्तार डंपर चालक आया। देखते ही देखते उसने पिता रामधन व साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण उसके पिता नीचे गिर गए और गंभीर चोट आने से बेहोश हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर डंपर को छोडक़र फरार हो गया। आनन-फानन में वह अपने पिता को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : Labour Day: मजदूर दिवस पर हुडा पार्क महेंद्रगढ़ के बाहर प्याऊ स्थापित
यह भी पढ़ें : Scholarship Scheme: डॉ. बीआर अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना
Connect With Us: Twitter Facebook