Aaj Samaj, (आज समाज), Road Accident in Panipat, पानीपत : रिफाइनरी स्थित कोको चौक के पास तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से मरे व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक के भतीजे नीरज की शिकायत पर टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी अनुसार सोमवार देर शाम जयप्रकाश आयु लगभग (53 वर्ष) पुत्र श्रीराम वासी काबड़ी रिफाइनरी में अपनी ड्यूटी खत्म कर साइकिल पर सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहा था। जैसे ही वह कोको चौक के नजदीक पहुंचा तो एक तेज रफ्तार टैंकर ने साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी थी। जिसमें साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ समय बाद ही साइकिल सवार ने दम तोड़ दिया था। घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया था। मंगलवार को सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
वर्जन
कोको चौक के पास एक टैंकर ने साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी थी। जिसमें साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई थी। आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है और मृतक के भतीजे नीरज की शिकायत पर टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामनिवास शर्मा, सदर थाना प्रभारी।
यह भी पढ़ें : Senior Citizen Act: सरकार ने बुजुर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया है सीनियर सिटीजन एक्ट
यह भी पढ़ें : World Earth Day : हकेवि में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित