ट्रैक्टर ट्राली में एंबुलेंस की टक्कर में एंबुलेंस चालक की मौत

0
169
Panipat News/Road Accident in Panipat
Panipat News/Road Accident in Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत: पानीपत रोहतक नेशनल हाईवे पर डाहर के पास अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली व एंबुलेंस की टक्कर होने से एंबुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में निरंजन पुत्र दयानंद निवासी गांव वार्ड 1 पाना भिलवान खानपुर कलाँ ने कहा मेरा बडा भाई दिनेश पुत्र दयानंद अपनी इक्को एंबुलेंस चलाता था। 5 अप्रैल को जब मै घर पर था तो मुझे सूचना मिली की मेरा भाई एंबुलेंस से पानीपत की तरफ जा रहा था कि एक ट्रैक्टर-ट्राली गन्ने ने डाहर के पास समय करीब 7.30 बजे रात को एक्सीडेंट कर दिया है जिसको इलाज के लिए लेकर गये है। जो सूचना पाकर में भी सरकारी अस्पताल पहुँचा तो पता चला कि मेरा भाई को किसी नाम पता नामालूम ट्रैक्टर-ट्राली ने तेज रफ्तार, गफलत व लापरवाही से चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया व एक्सीडेंट में लगी चोटों से ही मेरे भाई की मृत्यु हो गई। पुलिस ने निरंजन के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी