टैंकर की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय महिला की मौके पर मौत 

0
316
Panipat News/Road Accident in panipat
Panipat News/Road Accident in panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत: रोहतक पानीपत हाईवे पर इसराना में शनि मंदिर से आगे मोड के पास मंगलवार को गैस टैंकर की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गई। महिला अपने बेटे के साथ बाईक पर सवार थी। टैंकर चालक मौके पर टैंकर छोड़ कर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़ हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पानीपत के सरकारी अस्पताल भिजवाया। टैंकर को कब्जे में ले कर टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतका की पहचान 50 वर्षीय बबली पत्नी अमर सिंह वासी बलि कुतुबपुर के तौर पर हुई है। वह अपने बेटे अजय के साथ बाईक पर सवार हो कर पानीपत से बांध अपनी बेटी की ससुराल बेटी से मिलने आ रही थी।

टैंकर ने हाईवे पर गिरी बबली को बुरी तरह कुचल दिया

जैसे ही उनकी बाईक हाईवे पर इसराना में विश्वकर्मा कॉलोनी के पास पहुँची तभी साईड से निकल रही इको वेन से बचने के लिए ज्यों ही बाईक ने कट लगाया तभी संतुलन बिगड़ने से बाईक के पीछे बैठी बबली बाईक से नीचे हाईवे पर गिर गई। पीछे से आ रहे टैंकर ने हाईवे पर गिरी बबली को बुरी तरह कुचल दिया। बबली मौके पर ही दम तोड़ गई जबकि उसके बेटे अजय को मामूली चोट आई है। हादसे के बाद टैंकर हाईवे के बीचोबीच डिवाइडर पर जा चढ़ा। टैंकर चालक भीड़ का फायदा उठा टैंकर को छोड़ मौके फरार ही गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सरकारी अस्पताल भिजवाया टैंकर को कब्जे में लिया है। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।