आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर में जीटी रोड पर होटल हाइव के पास शनिवार सुबह 8 बजे रोडवेज बस ने स्कूटी सवार फ्रूट चाट विक्रेता को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना एंबुलेंस कंट्रोल रूम नंबर पर दी। हादसे में खून से लथ-पथ हालत में घायल व्यक्ति को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक पचरंगा बाजार निवासी गौरव ने बताया कि उसके मामा सुरजीत (55) उनके पास ही रहते थे। वह सुखदेव नगर में गेट नंबर एक के पास फ्रूटचाट की रेहड़ी लगाता है।
तेज रफ्तार रोडवेज बस चालक ने उन्हें टक्कर मार दी
हर रोज की तरह एक्टिवा पर सवार होकर सुबह 7 बजे वे सब्जीमंडी में फल खरीदने गए थे। फल खरीदकर घर लौटते समय जब वह होटल हाइव के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार रोडवेज बस चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर जा गिरे। बस चालक ने उनके ऊपर पहिया चढ़ा दिया और फरार हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि सुरजीत 16 वर्षीय बेटी धरिता का पिता था। बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी प्रवीन कौर और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। सुरजीत पिछले करीब 25 साल से अपनी बहन उषा के साथ रहते था।