तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को मारी टक्कर -जीजा साले की मौत

0
339
Mother-Son Accident in Sonipat
Mother-Son Accident in Sonipat
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिले के इसराना थाने के बिजावा मोड़ पर तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार जीजा-साले गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया।

तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी

जानकारी मुताबिक दोनों जीजा साला बीती रात बिजावा मोड़ के पास पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल डलवाकार शाहपुर में किसी काम से जा रहे थे। बिजावा मोड़ के पास गोहाना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिसके बाद दोनों की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि बीती देर रात इसराना निवासी 30 साल का रिंकू अपने रिश्ते में लगने वाले 33 साल के जगाधरी निवासी अपने जीजा अमित के साथ जा रहा था। दोनों मोती राम पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल डलवाकर किसी काम से शाहपुर जा रहे थे।

उपचार के दौरान मौत

इसी दौरान बिजावा मोड़ के पास गोहाना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों जीजा-साला गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आसपास के लोगों की मदद से सवार जीजा-साले को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भेजा जहां पर दोनों ने दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन