Road Accident : मां बेटे के शव को पोस्टमार्टम के बाद किया परिजनों के हवाले 

0
236
Panipat News-Road Accident
Panipat News-Road Accident
Aaj Samaj (आज समाज),Road Accident, पानीपत: सदर थाना पुलिस ने बुधवार देर रात बाजीगर डेरा के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर में मारे गए मां बेटे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के लिए बता दें कि  28 जून की रात धर्मगढ़ वासी बिट्टू (28 वर्ष) अपनी मां लाजवंती (58 वर्ष) को मोटरसाइकिल पर मोर माजरा से दवाई दिलवा कर वापस घर आ रहे थे। महिला का बड़ा बेटा भीम सिंह भी उनके पीछे-पीछे मोटरसाइकिल पर घर आ रहा था। जैसे ही वे डेरा बाजीगर के पास पहुंचे एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। जिसमें दोनों मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी । घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया था।
वर्जन
कार की टक्कर में मारे गए मां बेटे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मृतक के बड़े भाई भीम सिंह की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
रामनिवास शर्मा, सदर थाना प्रभारी।