महर्षि दयानंद संस्थान वेद मंदिर में 29 अक्तूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा ऋषि निर्माण दिवस

0
299
Panipat News/Rishi Nirman Diwas will be celebrated with pomp on October 29 in Maharishi Dayanand Sansthan Ved Mandir
Panipat News/Rishi Nirman Diwas will be celebrated with pomp on October 29 in Maharishi Dayanand Sansthan Ved Mandir
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। ऋषि निर्माण दिवस महर्षि दयानंद संस्थान वेद मंदिर न्यू मुखीजा कॉलोनी पानीपत में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, जोकि शनिवार 29 अक्तूबर 2022 को सायं 3:00 से 6:00 बजे जिसका उद्घाटन डॉ. सोना मल्होत्रा एवं डॉ. पुनीत मल्होत्रा प्रसिद्ध स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञ घ्वजारोहण द्वारा करेंगे तथा पूर्णाहूति रविवार, 30 अक्तूबर 2022 को प्रातः 9 से 12:30 बजे तक होगी, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर संजय अग्रवाल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहेंगे। जिसमें प्रख्यात भजनोपदेक पंडित उपेन्द्र चण्डीगढ़ वाले अपनी मृदुल वाणी से मनमोहक भजनो की प्रस्तुती देंगे।

कार्यक्रम उपरान्त ऋषिलंगर की व्यवस्था भी की गई है

कार्यक्रम उपरान्त ऋषिलंगर की व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम से पूर्व प्रभात फेरियों का भी आयोजन किया गया है, जिसमे पहली प्रभात फेरी 27 अक्तूबर 2022 को वेद मंदिर से चलकर भजन-कीर्तन करती हुई नवयुग स्कूल कविता एवं पंकज मान के निवास स्थान पर संपन्न होगी एवं दूसरी प्रभात फेरी 28 अक्तूबर 2022 को संगीता एवं सुरेश आहूजा जी के निवास स्थान से चलकर भजन कीर्तन करते हुए उन्हीं के निवास स्थान पर संपन्न होगी। जिसका संचालन सरिता आहूजा, सोनिया आर्या, ज्योति ठकराल, बलजीता यादव, सुमित्रा आर्या सहित सभी आर्यजनों द्वारा किया जाएगा।

समय समय पर ऐसे धार्मिक आयोजन करते रहना चाहिए

वेद मन्दिर प्रधान सुरेश आहूजा ने सूचना देते हुए बताया अपने आने वाली पीढ़ी के अन्दर हिन्दू धर्म के प्रति आस्था बनाये रखने के लिए समय समय पर ऐसे धार्मिक आयोजन करते रहना चाहिए। अपनी सनातन संस्कृति को लालचवश तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत करने से ही धर्म की हानि होती है। इसलिए मनुष्य को झूठ, लोभ, पाखण्ड त्यागकर सीधे सच्चे सनातन धर्म के स्वरुप को अपनाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल सतीश ओबरॉय करेंगे तथा मंच संचालन धीरज कपूर महामंत्री वेद मंदिर करेंगे।