गैंगस्टर राकेश उर्फ पंपू निवासी सिवाह पर रखा 50 हजार रुपए का इनाम
आरोपी को पकड़वाने में जिला पुलिस का सहयोग करें
सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी : एसपी शशांक कुमार सावन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एसपी शशांक कुमार सावन ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित से मारपीट कर स्नैचिंग व जबरन वसूली की वारदात में फरार चल रहे आरोपी सिवाह निवासी गैंगस्टर राकेश उर्फ पंपू की धरपकड़ के लिए सूचना देने के संबंध में पानीपत पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल से 50 हजार रुपए का इनाम घोषित करने की अनुसंशा की गई थी। आरोपी गैंगस्टर राकेश उर्फ पंपू पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया। वहीं आरोपी की सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी।
आरोपी के खिलाफ 16 मुकदमें हैं दर्ज
आरोपी पर हत्या, लूट, जानलेवा हमला, अपहर्ण, जबरन वसूली व रंगदारी मांगने की वारदातों के पानीपत, करनाल, सोनीपत, रोहतक व राजस्थान में 16 मुकदमें दर्ज है। आरोपी राकेश उर्फ पंपू की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस की अपराध शाखा की टीमों द्वारा लगातार आरोपी के संभावित ठिकानों पर दंबिस दी जा रही है। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदल-बदल के छुपकर रह रहा है।
5 लाख रुपए नहीं दिए तो परिवार को खत्म करने की धमकी
एसपी शशांक कुमार सावन ने मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 8 नवम्बर को पीड़ित ने थाना किला में शिकायत देकर बताया था उसका पानीपत थाना किला क्षेत्र में ऑफिस है। 1 नवम्बर को वह अपने ऑफिस में बैठा हुआ था। इसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे दो लड़के ऑफिस में आए। एक ने अपना नाम राकेश उर्फ पंपू व दूसरे ने दीपक निवासी सिवाह के रूप में बताया। दोनों भाई कहने लगे की आपका काम अच्छा चल रहा है, उन्हे पांच लाख रुपए दे दो ना देने पर अंजाम अच्छा नहीं होगा। आरोपी ऑफिस से जाते हुए धमकी देकर गए कि एक सप्ताह में 5 लाख रुपए नहीं पहुंचाए तो परिवार को खत्म कर देंगे।
तलवार, डंडे व रॉड से लैस होकर आए और उसके ऊपर हमला कर दिया
8 नवम्बर को करीब 4:45 बजे वह ऑफिस के बाहर खड़ा था। तभी 4/5 लड़के तलवार, डंडे व रॉड से लैस होकर आए और उसके ऊपर हमला कर दिया। आरोपियों ने चोट मारने के साथ ही उसकी जेब में रखे 20 हजार रुपए छीन लिए। जिनमें दो लड़के राहुल पुत्र रामफल निवास गुढ़ा गोहाना सोनीपत व राहुल पुत्र कृष्ण निवासी भूरी सोनीपत थे। रंगदारी के पैसे ना देने पर राकेश उर्फ पंपू व दीपक ने अपने साथियों को भेजकर उसके उपर हमला करवाया है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना किला में आईपीसी की धारा 149,149,323,506,109,308,379बी, 387 व 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई थी।
अपराध व अपराधियों को किसी भी रूप में पनपने नहीं दिया जाएगा
एसपी शशांक कुमार सावन ने एक बार फिर साफ व कड़े शब्दों मे अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा की जिला में अपराध व अपराधियों को किसी भी रूप में पनपने नहीं दिया जाएगा। गिरोह के सभी गुर्गें पुलिस की रडार पर है। कानून व्यवस्था बनाए रखने व आमजन को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए आपराधिक गिरोह का सफाया करने में पुलिस की टीमें जुटी हुई है। उन्होंने साथ ही आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार का अपराध अन्य किसी व्यक्ति के साथ घटित हुआ है तो वह निसंकोच उसकी सूचना जिला पुलिस को दें।